बीजेपी केंद्रीय कार्यालय उदघाटन में बोले मंत्री जी……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़ । लालगंज लोकसभा(सु)क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को हुआ, विधानसभा क्षेत्र फूलपुर पवई अंतर्गत फूलपुर कस्बे के रामलीला मैदान में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजमगढ़ के चुनाव प्रभारी सूर्य प्रताप शाही के द्वारा फीता काट कर हुआ, रामलीला मैदान परिसर में मंत्र उच्चारण धार्मिक कर्मकांड के बीच कार्यालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन व इसके बाद चुनाव संचालन समिति की बैठक भी की गई जिसमें लोकसभा क्षेत्र के पांचो विधानसभा क्षेत्र के 22 प्रभारी मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी राजनीतिक दल निषाद समाज पार्टी, अपना दल, सु भासपा, शिव सेना सिंदे के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहां की विकास का क्रम रुकना नहीं चाहिए जिसके लिए मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना अति आवश्यक है, अली बाबा (कांग्रेस )और चालीस चोर का गठबंधन अपना अपना दाँव चल रहा, मोदी जी को रोकने के लिए, उन्होंने अभी तक गरीबों का पैसा लूटा उन्होंने पूर्व की सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि गुंडे और माफियाओं को संरक्षण देने वाली सरकारों से मुक्ति दिला कर योगी, मोदी की सरकार ने भय से मुक्त सम्मान से जीने का अधिकार दिया है, मोदी को रोक कर यह परिवार वादी पार्टियां सत्ता पाने का सपना देख रही।
बीजेपी नेता मंत्री श्री शाही ने अबकी बार चार सौ पार का नारे लगवाते हुए जन समर्थन माँगा। लालगंज लोक सभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से हम सभी का छोटा आयोजन भी बड़ा बन जाता है, कार्यकर्ता मेरे साथ परिवार सरिखा व्यवहार, भाई, भाभी का फर्ज़ निभा रहे आप सब लोगों द्वारा जो प्यार सम्मान सहयोग मिल रहा उसके लिए आप सभी का दिल कि गहराइयों से आभार धन्यवाद। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अरुणकांत यादव ने कहा कि श्रीमती नीलम सोनकर जी में लालगंज की सांसद पुनः बनने की सभी गुण है।
लालगंज सु जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ इस चुनाव में लगने को कहा। आजमगढ़ जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय ने सभी सहयोगी दलों के साथ कार्यकर्ताओ को अभी से जनता के बीच जा कर योजनाओं के बारे में बताने जागरूक करने को कहा,साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी बैठक को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगीता चौहान, मधु मिश्रा, कुसुम लता, मनोज यादव, विजय, संतोष यादव, पुष्कर मिश्रा,हनुमंत सिँह, विजय सोनकर, विनोद राय, भानू चौहान,शौरभ सिँह बीनू , नागेंद्र यादव, गोविंदा यादव, मोहन राजभर अध्यक्ष सु भासपा, ध्रुव सिँह,विजय विश्वकर्मा,शेर बहादुर,दिलीप सिँह बघेल,रानू राजभर, राकेश विश्वकर्मा, अंशुमान, अजय जायसवाल, मनोज राय,संतोष गौड़, रामा शंकर, युगेन्द्र राय, कुशुम लता बुद्ध, मनी राम , विमलेश पांडे, सुरज आग्रहरी, पवन सिँह,विजय बहादुर भारती, नीरज तिवारी सहित आदि लोग थे।