सपा के धर्मेन्द्र यादव ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव पर साधा निशाना, कहा निरहुआ अभिनेता दूसरे द्वारा लिखी स्क्रीप्ट पर बोलते हैं,आजमगढ़ से फिर जीतेगी सपा

निरहुआ /धर्मेन्द्र….

फूलपुर एक्सप्रेस

दिल्ली।आजमगढ़ से सांसद व बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव (निरहुआ ) तो समाजवादी पार्टी के बड़े नेता माने जाने वाले धर्मेन्द्र यादव के बीच आजमगढ़ लोक सभा सीट पर जोरदार टक्कर हो रही है, जहाँ सपा के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में निरहुआ ने उप चुनाव में सपा के कद्दावर नेता धर्मेंद्र को हरा कर जीत हासिल किया था वहीं इस आम चुनाव में अपनी हार का बदला जीत से लेकर बदलने की कोशिश में लगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेन्द्र यादव ने हर मोर्चे पे कमान संभाल रखी है उन्होंने कहा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ एक अभिनेता हैं, जैसा स्क्रीप्ट लिख कर दिया जाता है वही बोलते हैं।

यह बातें बुधवार को आजमगढ़ लोक सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहीं वे एक राष्ट्रीय समाचार टीवी चैनल को सवाल पर अपना जवाब दे रहे थे, उन्होंने अपने आप को हिन्दू धर्म के प्रति लगाव आस्था पर कहा कि मैने बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों भगवान विष्णु के चार मुख्य धार्मिक स्थानों सहित आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन किए हैं, रामजन्म भूमि मंदिर अयोध्या जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जरूर जाएंगे लेकिन आप (पत्रकार) को बता के नहीं,धर्म हमारे लिए आस्था का विषय है हम दिखावा नहीं करते, मुख़्तार अंसारी के मामले में उन्होंने अखिलेश यादव कि कही हुई बात दोहराई कहा कि परिवार का आरोप है कि उनको हल्का डोज़ जहर दिया गया, साथ ही इलाज में भी लापरवाही कि गई डारेक्ट ICU से निकाल कर जेल के बरैक में भेज दिया गया जो कि एक सुनियोजित ढंग से इस हत्या को अंजाम दिया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने संस्थाओं को बीजेपी के इसारे पर चलने वाला बताया। समाजवादी पार्टी द्वारा कई लोक सभा क्षेत्र से प्रत्याशी बदले जाने पर उन्होंने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया साथ ही कहा कि जो नामांकन के आखिरी समय सपा के सेम्बल से परचा भरेगा वही सपा का उम्मीदवार होगा, और मुद्दा यह नहीं होना चाहिए कि सपा क्या कर रही मुद्दा किसान, नौजवान, बेरोजगारी,नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा की होनी चाहिए।

समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि जातीय जनगरणा प्रमुख वादा होगा जिससे गरीब वंचित को उसका हक़ मिलेगा, साथ ही उनके पूर्व के इलेक्शन में वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि मैने क्या कहा उस वक्त मेरा ध्यान इसपर नहीं बल्कि ईवीएम बॉक्स बदल ना जाए इस बात पर था, उन्होंने अपने जीत का दावा करते हुए मजबूती से चुनाव लड़ने कि बात की उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की सीट मुलायम सिँह यादव, अखिलेश यादव की सीट रही है आजमगढ़ ने उन्हें सांसद बना कर संसद भेजा इस लिए यहां से जीत निश्चित है ।

ये भी पढ़ें...