प्रशिक्षुओं का हुआ सम्मान….…
Phoolpur express
आजमगढ़ _22 मार्च– युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, ग्रामीण स्टेडियम श्रीकान्तपुर, विकास खण्ड-लालगंज, आजमगढ़ में दिनांक 08 मार्च, 2024 से 22 मार्च, 2024 तक आयोजित 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय आवासीय पी0आर0डी0 पुनर्प्रशिक्षण शिविर में मण्डल के तीनों जनपदों (आजमगढ़-70, मऊ-90 व बलिया-25) 185 पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। दिनांक 22-03-2024 को 15 दिवसीय पी0आर0डी0 पुनर्प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मण्डलीय उपनिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल गोरखपुर जोन अजय कुमार त्रिवेदी द्वारा पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों के परेड का मान प्रमाण स्वीकार किया गया। उपनिदेशक द्वारा टोली कमाण्डरों, विजेताओं, उपविजेताओं एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मण्डल स्तरीय पी0आर0डी0 पुनर्प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के विषय विस्तार से प्रकाश डाला गया।
स्वयं सेवकों को विभागीय संरचना, विभागीय वर्दी व रैंक, यातायात प्रशिक्षण, आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण, दंगा नियंत्रण एवं योग, ड्रिल, माक ड्रिल का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। परेड में पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों की 06 टोलियां बनीयी गयी थी जिसमें प्रत्येक टोली में 30 जवान व 01 टोली कमाण्डर बनाये गये थे। जिसमें प्रथम टोली को प्रथम स्थान, छठवीं टोली को द्वितीय व तृतीय टोली को तृतीय स्थान निर्धाणयकों द्वारा निर्णय दिया गया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समापन के असवर पर से0नि0 जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश कुमार मौर्य, देवेश कुमार मिश्र, रोहित कुमार यादव, उमेश कुमार, अनिल कुमार खरवार, मुस्ताक, आशीष गुप्ता, दिनेश चौहान, अखिलेश्वर मौर्य, चन्दन सिंह, रणधीर कुमार आदि उपस्थित रहें।