निपुण भारत मिशन.……
Phoolpur express
आजमगढ़। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकःगुण०वि०/निपुण भारत मिशन-5/13761/2023-24 दिनांक 15 फरवरी, 2024 के क्रम में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत ए०आर०पी० द्वारा चयनित विद्यालयों एवं शिक्षक संकुल के विद्यालयों के कक्षा एक से लेकर तीन तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकलन के उपरान्त निपुण विद्यालय घोषित किये जाने का निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के कम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संयोजन में दिनांक 21-03-2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास भवन में निपुण घोषित हुए प्रा०वि० विहटा, प्रा०वि० बारी, प्रा०वि० फूलपुर देहात, प्रा०वि० सुदनीपुर, प्रा०वि० पल्थी, प्रा०वि० सरदारपुर बरौली शिक्षा क्षेत्र-फूलपुर, प्रा०वि० हमीदपुर, प्रा०वि० बिलारी शिक्षाक्षेत्र- अहरौला, प्रा०वि० तेजपुर शिक्षाक्षेत्र-बिलरियागंज, प्रा०वि० कौरागहनी शिक्षाक्षेत्र-मार्टीनगंज एवं प्रा०वि० जयरामपुर शिक्षाक्षेत्र-पल्हनी के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, डॉ० चन्द्रभान सिंह ए०आर०पी० मार्टीनगंज आदि लोग उपस्थित रहे।