मुकुंदपुर गांव के पास हुआ हादसा…
Phoolpur express
आजमगढ । निजामाबाद थाना क्षेत्र निजामाबाद के मुकुंदपुर गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक ऑटो में सवार होकर निजामाबाद की तरफ से घर जा रहे मेवाती पत्नी बीरबल ग्राम खुटौली थाना तहबरपुर सुनीता पत्नी विनोद ग्राम खुटौली थाना तहबरपुर गामा निवासी गोपालगंज थाना कप्तानगंज को स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी। जिसमें मेवाती की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो ने पहले भी तहबरपुर में एक्सीडेंट की थी, जिससे उसका पीछा तहबरपुर के लोग कर ही रहे थे कि निजामाबाद बाजार में फरहाबाद मोड पर पुलिस ने स्कॉर्पियो को वाहन चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्कॉर्पियो चालक सुभाष यादव पुत्र हरिराम यादव ग्राम हरखूपुर थाना कंधरापुर वाहन संख्या यूपी 84 F 3264 ड्राइवर अकेले था और वह काफी दारू पिए हुए था।
ड्राइवर को तहबरपुर पुलिस अपने कस्टडी में रखे हुए हैं, तबरपुर थाने पर वादी अनिल यादव ने चालक के विरुद्ध तहरीर दिया है। वहीं निजामाबाद में मृतक मेवाती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि सुनीता पत्नी विनोद उम्र 40 निवासी खुटौली थाना तहबरपुर तथा गामा उम्र 40 निवासी गोपालगंज थाना कप्तानगंज को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इनमें सुनीता की हालत गंभीर बनी हुई है।