पुलिस को मिली सफलता….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के आदेश पर अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं डीसी पी गंगानगर के निर्देशन में फूलपुर पुलिस द्वारा महेश भारतीया। उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गी दौलत भारतीय ग्राम कोडापुर थाना फूलपुर को अवैध 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमरुद्दीन व हे कांस्टेबल रामदबर सरोज आदि रहे।
रिपोर्ट…प्रिंस मोदनवाल
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 142