समीक्षा बैठक फूलपुर में….
Phoolpur express
फूलपुर, आजमगढ़ । 20/04/2024 बुधवार_ को होली पर्व ,सामान्य निर्वाचन लोकसभा 2024, ईद त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक फूलपुर कोतवाली परिसर में आयोजित की गई,
जिसमें क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं आदि के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गई बुधवार दिन में 12:30 बजे करीब पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सभी ग्राम में किसी भी समस्याओं व शांति व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों से संवाद किया
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है, किसी भी प्रकार से वाहनों का काफिला भीड़ एवं बिना परमिशन की सभा नहीं होगी, होली मिलन इफ्तार पार्टी आदि में किसी भी राजनीतिक चुनाव चिन्ह व्यक्ति के सम्मिलित होने से यह राजनीतिक माना जाएगा और उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, इसलिए किसी भी सामाजिक कार्यक्रम को राजनीतिक व्यक्तियों प्रचारकों से दूर रखें किसी वाहन में प्रचार सामग्री पाए जाने पर उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी साथ ही किसी भी कार्यक्रम में सुबह 6:00 से रात्रि 10:00 बजे तक ही लाउडस्पीकर मान्य होगा जो मानक आवाज में ही बजाया जाएगा, त्योहारों में नई परंपरा की शुरुआत किसी भी हालत में नहीं की जा सकती साथ ही ध्यान दें कि आपके कारण किसी भी वर्ग विशेष को कोई दिक्कत परेशानी पेश न आए अगर इस विषय में किसी को कोई दिक्कत या शिकायत हो तो वह डायल 112 में शिकायत कर सकता है। लोकसभा निर्वाचन में मतदान से किसी भी मतदाता को रोकने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही इस तरीके के किसी भी मामले में डायल 112 सहित अधिकारियों से अपना नाम पता गुप्त रखने के आधार पर सूचित कर सकते हैं, जन सहयोग से मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाया जाए । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उपस्थित लोगों से सुरक्षा,शांति व्यवस्था होली , ईद पर्व एवं चुनाव को लेकर चर्चा किया, वही समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रिजवान खान ने गावों में बंदरों के उत्पात मचाने को लेकर जानकारी दी जिसपर जिलाधिकारी ने होली बाद इस विषय को देखने को कहा।
नगर पंचायत फूलपुर में व्याप्त गंदगी, सुवरों के विचरण को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल द्वारा कहा गया की सुवर पालकों द्वारा जबरिया सुवर विचरण कराया जाता है, जिसपर कारवाई प्रभावी नहीं होने से साफ सफाई को लेकर दिक्कतें बनी हुई है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है अधिशाषी अधिकारी विक्रम कुमार को आदेशित किया कि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें, सुवर पालकों के विरुद्ध चालान काटे, किसी भी प्रकार के अवरोध उत्पन्न करने वाले के खिलाफ पुलिस के सहयोग से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी फूलपुर श्याम प्रतापसिंह ने चुनाव व अन्य विषयों का लेखा जोखा जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से फूलपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी, सरायमीर,दीदारगंज, थाना प्रभारी सहित आदि थाना प्रभारी, विद्युत विभाग एस डी ओ विनोद कुमार यादव, तहसीलदार चमनलाल सिंह, अजय जायसवाल, राकेश विश्वकर्मा, रफीक फूलपुरी, शीतला प्रसाद अग्रहरी, नीरज पांडेय, अरुण यादव, मानिक चंद, नदीम शेख, मो असलम, आरिफ सहित आदि लोग थे।