शोधार्थी, फार्मेसी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं किया प्रतिभाग किया……
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। घनश्याम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अंतर्गत श्री साईं कॉलेज आफ फार्मेसी उपरदहा बरौत प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय इंडो यू एस कांफ्रेंस का भव्य आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ आरंभ हुआ जिसका मुख्य विषय विश्व भर में फार्मास्यूटिकल फील्ड एवम् नेनोटेक्नोलॉजी का उपयोग करके छात्र अपने भविष्य कैसे बना सकते है। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अथिति एवम सम्मानित सदस्यों द्वारा दीप प्रवज्जलन कर किया गया। इस सम्मेलन में लगभग 1000 से ऊपर पूरे देश भर से शोधार्थी एवं फार्मेसी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रो सुनील सिंह, प्राचार्य, एवम कार्यक्रम के कार्यवाहक ने समस्त अतिथियों व दूर दूर से आए हुए छात्रों का स्वागत किया। इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 आलेख के0 दास क्रिएशन यूनिवर्सिटी ओमाहा नेब्रास्का यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने अपने प्रथम व्याख्यान में बताया कि डाक्सोरूबीसीन हाइड्रोक्लोराइड और नैनो पार्टिकल का उपयोग स्तन कैंसर में कैसे किया जाए, इसके प्रयोग से कैसे लाभ प्राप्त किया जाए इस पर चर्चा की। इनके द्वारा 45 जनरल और पांच किताबें लिखी गई है। इन्होंने क्रिएशन और लूसिया प्लाज्मा सैंपल की वैधता को विकसित किया है।
साथ ही प्रो0 गौरव गुप्ता सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर और अजमान विश्वविद्यालय यूनाइटेड अरब अमीरात ने शुगर प्रबंध में चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि लगभग 400 मिलियन जनसंख्या इस बीमारी की शिकार है, इस पर नियंत्रण कैसे किया जाए और उसमे ए आई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके किस तरह से इस बीमारी से निजात पाई जाए, पर चर्चा की ।
इसके अलावा डॉ अजीत कुमार यादव निदेशक आर0 के0 इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी बरेली, प्रो0 राजेश शुक्ला विभागाध्यक्ष फार्मेसी मंगलायतन विश्वविद्यालय बरेली जबलपुर एम0पी0, डॉ0 अनिल कुमार खरिया निदेशक कुंवर हरिवंश सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी जौनपुर ने अपने विचारों को रखा। श्री साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संरक्षक डॉ0 घनश्याम सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन से अध्यनरत छात्राओं को सम्मेलन के विषयानुसार उनके भविष्य को बढ़ाने के लिए एवम् ज्ञान की वृद्धि करने के लिए आगे अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 शोधार्थियों द्वारा अपने किए गए शोधों को ओरल एवम् पोस्टर प्रेजेंटेशन द्वारा प्रदर्शित किया गया एवम उसमे प्रथम द्वितीय एवम् तृतीय स्थान भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विनोद कुमार सिंह “अशोक”, डायरेक्टर श्री विवेक कुमार सिंह, डॉ0 सरिता सिंह, मनीष तिवारी, आस्था जैसवाल, अनुराग मिश्र,वर्षा चौधरी,रोहित कुमार, सुचिता त्रिपाठी, शुभांगिनी परमार, सूर्य प्रकाश, अनुराग सिंह, शैलेंद्र सिंह, अखिलेश गुप्ता, अंकित मिश्र, निखिल आर्या अन्य समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्ट….प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज