पीस कमेटी की बैठक संपन्न, अधिकारियों ने सुनी जन समस्या और पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

शांति समिति की बैठक……

Phoolpur express 

फूलपुर, आजमगढ़। शनिवार को फूलपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें होली, ईद , सामान्य निर्वाचन लोकसभा (आचार संहिता अनुपालन) को लेकर विचार विमर्श किया गया, उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल द्वारा नगर में सुवर पलकों द्वारा सुवर विचरण पर कारवाही के लिए प्रशासन से अनुरोध किया गया, जिसपर अधिकारियों ने रविवार को सूअर पलकों की एक बैठक बुलाने के साथ ही सुवर विचरण करते पाए जाने पर सुवर पलकों के खिलाफ कठोर कारवाही का भी आदेश दिया।

खोजापुर गांव में गांव की सफाई कर्मियों द्वारा गांव में सफाई ना करने से लगे गंदगी के अंबार, रोड पर बह रहे नाले को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया, जिसपर खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया, होलिका दहन को लेकर कोई आपत्ति,विवाद की स्थिति सामने नहीं आई, एस डीएम द्वारा रंग भरी होली को लेकर भी लोगों को आगाह किया गया। क्षेत्राधिकार द्वारा बताया गया कि डीजे को मानक आवाज से ज्यादा बजाने पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही किसी महिला के साथ अभद्रता पर भी किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी उचित कार्रवाई की जाएगी साथ ही जबरदस्ती किसी का रंग लगाना या उसे परेशान करने पर शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि आज से आचार संहिता लग चुकी है जिसके अनुपालन में कोई भी व्यक्ति पच्चास हजार रुपए से ऊपर कैश लेकर नहीं चलेगा अगर आप व्यवसायिक प्रयोजन के लिए 50 हजार या उससे अधिक रुपए कहीं ले जा रहे हैं तो उसके लिए आपके पास उस पैसे के संबंध में पुष्टि कारक लीगल डाक्यूमेंट्स होने चाहिए , 10 लाख या उससे अधिक रुपए नगद तौर पर पाए जाने पर जांच दल, आयकर विभाग व संबंधित टीम को सौंप दिया जाएगा या पुलिस द्वारा जप्त कर लिया जाएगा, बिजली विभाग के जेई मनीष कुमार की उपस्थिति में संबंधित क्षेत्र में त्योहार व चुनाव के मद्देनजर जर्जर तारों व खम्बों दुरस्ती करण के लिए कहा गया साथ ही खुरासन स्थित एक खंभे को टेढ़ा होने से उत्पन्न खतरे को लेकर आगाह लोगों द्वारा किया गया जिस संबंध में कार्रवाई की बात की गई। साथ ही कोतवाली क्षेत्र में किसी भी प्रकार के किसी भी पुराने वाद विवाद को लेकर जानकारी प्राप्त की गई ,जिसमें नगर क्षेत्र में विवादित मकान पर टावर लगाने का भी विवाद सामने आया। इस अवसर पर फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल, अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार , सभासदगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिजवान अहमद, समस्त ग्राम प्रधान, अभय सिंह लालू ,दुर्गेश अग्रहरी, संजय यादव, रामचंद्र गिरी, आकाश, आनंद गुप्ता, प्रिंस पांडेय, सुरेश धारिया, सिकंदर यादव, चंचल हलवाई सहित आदि लोग रहे।

ये भी पढ़ें...