छात्र, छात्राएं स्मार्टफोन पाकर खिले चेहरे….…
Phoolpur express
आजमगढ़।फूलपुर तहसील क्षेत्र के खोरासो ग्राम स्थित रामबचन यादव महाविद्यालय में शुक्रवार को सरकार उपलब्ध कराए गए स्मार्टफोन, टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के 6 सौ छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण हुआ। इस दौरान स्मार्ट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व शिक्षा मन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा एवं डायरेक्टर रामाश्रय विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर धूप, दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कालेज के प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के द्वारा 6 सौ छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चो के लिए चलाई गई यह योजना आधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ देश और दुनिया से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्मार्ट फोन से छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन जानकारियां प्राप्त करेंगे। राम आसरे विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन शिक्षा की ललक के साथ ही साथ आधुनिक भारत के सपने को साकार करने में इनकी मदद करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि बच्चे ही इस देश के भविष्य है और शिक्षा ही उनका भविष्य तय करती है। उन्हें इस स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर आगे बढ़ना चाहिए। जिससे छात्र और छात्राएं अपना सपना साकार कर सके डायरेक्टर राम आश्रय विश्वकर्मा ने कहा कि बीएड, बीकॉम लास्ट ईयर वाले छात्र छात्राओं में 6 सौ स्मार्ट फोन वितरित किया गया है।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राम आश्रय विश्वकर्मा, प्रिंसिपल राम प्रताप विश्वकर्मा, योगेश उपाध्याय अज़रा आज़मी आदि थे। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य राम प्रताप विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।