Phoolpur express
आजमगढ़। मऊ-शाहगंज खंड पर दोहरीकरण के कार्य को लेकर खुरहट-मुहम्मदाबाद-सठियावं स्टेशनों के मध्य रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। इस दौरान बलिया से 14 से 21 मार्च तक चलने वाली 05167- 05168 बलिया-शाहगंज- बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। बलिया से 19 से 22 मार्च तक चलने वाली 05171-05172 बलिया शाहगंज-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
छपरा से 15, 16, 17, 19, 20 मार्च को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज- जौनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चलायी जाएगी। कोलकाता से 18 मार्च को चलने वाली 13137 कोलकाता आजमगढ ट्रेन मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी मऊ-आजमगढ के मध्य निरस्त रहेगी। आजमगढ से 19 मार्च को चलने वाली 13138 आजमगढ- कोलकाता एक्सप्रेस मऊ से चलायी जाएगी। यह गाड़ी आजमगढ-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
होली त्यौहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हेतु रेलवे ने 05193/05194 छपरा-पनवेल-छपरा साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन 21 एवं 28 मार्चको दो फेरे में होगा। बताया कि 05193 छफ्रा-पनवेल साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च को वृहस्पतिवार को छपरा से शाम 3.20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 4.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 6.05 बजे, वाराणसी से 7.50 बजे होते हुए प्रयागराज जं, कटनी, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड होते हुए कल्याण से शाम 8.30 बजे पनवेल 20.30 बजे पहुंचेगी। वापसी शुक्रवार को पनवेल से शाम 9.40 बजे प्रस्थान कर कल्याण, भुसावल हुए तीसरे दिन प्रयागराज जं., वाराणसी 4.25, गाजीपुर सिटी होते हुए बलिया सुबह 7.05 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुंचेगी। उक्त जानकारी पीआरओ अशोक कुमार ने दी।