क्रिकेट टूर्नामेंट से गांव की छुपी खेल प्रतिभा निखरता है – नसीर उद्दीन राईन

क्रिकेट टूर्नामेंट……

फूलपुर, प्रयागराज। किसी भी खेल प्रतियोगिता में हार के बाद प्रतियोगी खिलाड़ी का लक्ष्य बढ़ जाता है जिससे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उसे कठिन मेहनत करने की सीख मिलती है हार जीत किसी खेल का एक हिस्सा होता है उसे मायूस नहीं होना चाहिए।

उक्त बातें प्रतापपुर विधानसभा के ग्राम सरजू पट्टी नेवादा में के.जी.एन. क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के पश्चात विजई टीम को पुरस्कृत करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नसीरुद्दीन राईन ने बतौर मुख्य अतिथि कही खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी भाईचारा व सद्भावना बढ़ता है शारिरिक व मानसिक विकास के साथ साथ गांव की छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।इस टूर्नामेंट में दर्जनों टीम मे दिलचस्प मुकाबला हुआ फाइनल बलिया एवं यादव गैंग में हुई यादव गैंग फाइनल मैच जीते।कमेंट्री राम प्रसाद यादव ने किया इम्पायरी शैलेन्द्र पांडेय व मो.अफजल ने किया टूर्नामेंट के आयोजक मो.हासिम प्रधान ने आये हुए सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों आभार व्यक्त किया इस दौरान चन्दजीत यादव, बब्लू राईन,मो.अफसर,एल के गौतम,राम बाबू पाल,मो.फैज,अनीस,शुनील गुप्ता,करण गौतम, सुरेश चौहान,अफसर, विकास कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट……प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज

ये भी पढ़ें...