व्यवसायी की अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मार कर हत्या, सिधारी थाना क्षेत्र में सुबह सुबह तड़ तड़ाई गोलियां

वारदात……हत्या

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में अल सुबह एक वृद्ध व्यवसायी की अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी, थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी अजय कुमार मोदनवाल शादी विवाह में लोग के यहां भोजन बनाने का काम करते थे, प्रतिदिन की तरह वह बुधवार की सुबह छः बजे के करीब शाहगढ़ बाजार में चौराहे के पास टहल ही रहे थे कि बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

रोड पर मृत पड़ा व्यवसायी 

गोली की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अनुराग आर्य समेत पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की पहचान व तलाश में जुट गई, एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना सुबह की है, कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है अपराधियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा, मृतक के परिजनों से बातचीत में अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पा रहा है, सभी बिंदुओं पर जांच के साथ साक्षय संकलन करते हुए जांच की जा रही है। राष्ट्रीय हवाई संघ के आजमगढ़ जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज मोदनवाल के पिता की हत्या से हलवाई मोदनवाल समाज में व व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है लोगों से जल्द हत्यारों को पकड़ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें...