सामाजिक चुनाव…. हलवाई मोदनवाल समाज
फूलपुर, आजमगढ़। हलवाई, मोदनवाल समाज का चुनाव रविवार देर रात संगत जी गुरुद्वारा में सम्पन्न हुआ , जिसमें समाज के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन राजेश मोदनवाल उर्फ़ चुट्टुर का हुआ , साथ ही उपाध्यक्ष पद पर रमेश मोदनवाल, कोषाध्यक्ष, देशमित्र मंटू, आय व्यय निरीक्षक राजेश मोदनवाल, मंत्री चन्दन गुप्ता(पत्रकार ) को चुना गया।
संरक्षक नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पुष्प गुछ देकर सम्मानित करते, ध्वनिमत से अपना समर्थन देते हलवाई समाज के लोग
हलवाई मोदनवाल समाज के चुनावी प्रक्रिया में सर्व प्रथम कुल देवता मोदनसेन जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर, आरती करके सुरु किया गया, पूर्व अध्यक्ष व चुनाव समिति प्रभारी मनोज गुप्ता के संचालन व संरक्षक दशरथ हलवाई, ज्ञान सिंह हलवाई (सरदार) के देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर को फूलपुर हवाई मोदनवाल समाज का अध्यक्ष चुना गया।
मनोज गुप्ता,सुरेश गुप्ता अभय सिंह लालू सभी पूर्व अध्यक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए
साथ ही कमेटी का गठन भी मौके पर किया गया इस संबंध में कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार भी रखें जिसमें पूर्व अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि हमारा समाज दिन-रात मेहनत करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण और सामाजिक कार्यों में भी लगा रहता है और यह हम लोगों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि हम लोग आज भी अपनी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं , इसी कड़ी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश मोदनवाल ने कहा कि समाज द्वारा दी गई दायित्व के निर्वाहन में कार्यों को तन मन धन से और आप लोगों के सहयोग से पूर्ण करूंगा और समाज को हर स्तर पर उच्च प्रदर्शन के लिए तैयार करूंगा, इसी कड़ी में आगामी दिनों में बैठक को लेकर रूपरेखा भी तैयार हुई साथ ही फूलपुर हवाई मोदनवाल समाज की महिला संगठन के निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया वहीं हलवाई समाज द्वारा सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाने के लिए ब्लड डोनेशन के कार्य पर भी प्रस्ताव रखा गया साथ ही सामाजिक व्यवस्था में आर्थिक सहयोग के लिए भी प्रस्ताव रखा गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अभय सिंह लालू (पूर्व अध्यक्ष) समर सिंह हलवाई प्रहलाद आर्य,विमलेश, मदनलाल , विजय मोदनवाल, श्याम जी , मनोज मोदनवाल , मुन्ना हलवाई मंजू हलवाई बजरंगी, धर्मराज, मिथिलेश ,जीवनलाल, विंध्याचल, दीपक, अर्जुन हलवाई, सुनील, गौरव, विष्णु , हिमांशु मोदनवाल,संजय, ओंकार, रुदल सिंह सहित आदि लोग थे।
