गीता जयंती पर विशेष आयोजन……
फूलपुर, आजमगढ़ । शनिवार शाम को फूलपुर नगर स्थित योग अभ्यास आश्रम,श्री राम जानकी मंदिर परिसर में प्रमुख पुजारी कृष्ण कुमार पांडे वह जगन्नाथ पांडे की अध्यक्षता में गीता जयंती कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गीता को प्रणाम करते हुए चंद्रिका प्रताप यादव, सुरेश गुप्ता
शाम से देर रात तक चले गीता जयंती गोष्ठी कार्यक्रम में नगर क्षेत्र व दूर-दराज से आए विद्वान वक्ताओं ने गीता के श्लोक व अध्यायों पर अलग-अलग व्याख्यान देते हुए प्रकाश डाला इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल ने कहा कि गीता सार हमें जीवन जीने की वह कला सिखाती है जो सच्चाई के पथ पर चलते हुए कभी भी डरने या विचलित होने के लिए नहीं कहती, इस अवसर पर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मुनी ने कहा कि वेद और योग के ज्ञाता योग योगेश्वर श्री कृष्ण जी महाराज ने सनातन धर्म को वह एक स्वयं के मुख वचनी किताब को दिया है जो सभी वेदों को उपदेश को अपने आप में समाहित किए हुए हैं, इस अवसर पर भगेलु प्रजापति उर्फ रामू ने गीता के श्लोक का प्रस्तुति करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, इस मौके पर चंद्रिका प्रताप यादव ने कहा कि सनातनी परंपरा के अंतर्गत हम सभी एक जीवन और दिनचर्या के साथ प्रभु के स्मरण के साथ जीवन यापन करते हैं और हमेशा दुनिया की भलाई व खुद के द्वारा लोगों की सहायता सतकर्म में लगे रहते हैं लेकिन कुछ राजनीतिक महत्वाकांक्षा वाले व्यक्तियों द्वारा हमें जात ,वर्ग में बांट कर हमारी इस एक जूटता को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अगर हम गीता के ज्ञान के साथ हर एक क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करेंगे तो हम एक जुटता के साथ समय और परिस्थितियों का मुकाबला कर सकेंगे।
स्थानीय संघ प्रमुख अरविंद ने भी अपने विचार रखें और गीता के ज्ञान को हमेशा अपने जीवन में बनाए रखने का अनुरोध किया, कार्यक्रम में उपस्थित जनों का जगन्नाथ पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से हरिश्चंद श्रीवास्तव , दिनेश, विवेक उर्फ विक्की,मनोज गुप्ता, विनोद शर्मा, चंदन गुप्ता, मुन्ना मोदनवाल, प्रहलाद आर्य, नितिन बर्नवाल,सुरेश गुप्ता , मनोज जायसवाल,सोनू पांडे सहित आदि लोग थे।
