उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एक होटल पर खाना खाने के बाद बिल चुकाने को लेकर हुए विवाद में चाकुओं से हुए हमले में एक युवक की मौत हो गई। मामला मुरादनगर इलाके का है जहां एक भोजनालय का है जहां बिल के भुगतान को लेकर भाई के साथ हुए विवाद के बाद चार लोगों ने कथित तौर पर एक 18 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, चांद पुत्र दिलशाद और उसका भाई बशारत उम्र 18 वर्ष पुत्र दिलशाद निवासी गण गांव नेकपुर थाना मुरादनगर एक होटल पर खाना खाने गए थे। वही होटल पर खाना खाने के बाद रुपयों के पेमेंट को लेकर कहासुनी हो गई, इसके बाद गांव में आकर दोनो पक्षों में चाकूओं से झगड़ा हो गया। झगड़े में बशारत उम्र 18 वर्ष पुत्र दिलशाद पर आशु उम्र 36 वर्ष पुत्र नसीरू सहित 4 युवकों ने चाकू से हमला करके घायल कर दिया, जिसको गंभीर हालात में मुरादनगर लाया गया। मुरादनगर से संजयनगर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बशारत की मृत्यु हो गई।