वाराणसी। लक्सा थाना अंतर्गत एक मकान में नग्न अवस्था में वृद्ध का शव मिला है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। शव की पहचान किराए के मकान में रहने वाले कौशिक दास गुप्ता (63) के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक, कौशिक दास गुप्ता सिद्धगिरी बाग़ में रामचंद्र पाल के मकान में अकेले रहते थे। वह मूल रूप से वर्धमान पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और यहां एक होटल में नौकरी करते थे। सोमवार को सुबह से उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। सूचना पर एसीपी दशाश्वमेध लक्सा थाने की पुलिस फ़ोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक दरवाजा अंदर से बंद था। जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खोला। जांच में प्रथम दृष्टया हृदयाघात से मृत्यु की संभावना लग रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा।
लक्सा थाना प्रभारी मनोज कुमार कोरी नें बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।