संगठन की मांग…
लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लखनऊ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर, नगर पालिका नगर पंचायत के सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला जिसमें सभासदों पार्षदों को नगर विकास कार्यों में होने वाले तमाम कठिनाइयों को लेकर उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। जिसमेें सभासद एसोसिएशन की छह सूत्रीय मांगों को लेकर मुलाकात किया गया , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आश्वासन दिया कि सभासद एसोसिएशन की मांगों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विचार विमर्श अवश्य करेंगे, इसका समाधान निकाला जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से उ.प्र.सभासद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज इंसान एडवोकेट, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष एवं प्रतापगढ़ जिला योजना समिति सदस्य मा.राम चरित्र वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष मो.साजिद,जिला महासचिव राकेश पटेल ,जिला कोषाध्यक्ष रमेश मौर्य,जिला मीडिया प्रभारी अख्तर अली अंसारी व सभासद योगेश सिंह उपस्थित रहे।
