अपराध… अपराधी की हत्या
आजमगढ़/ फूलपुर। कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली एक व्यक्ति की सोमवार की रात आठ तीस बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्या करने वालों में ही उसके ही जान पहचान के लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें कोतवाली पुलिस पूछताछ कुछ लोगों कर रही है, साथी कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक के साथ उसका एक सहयोगी भी घटनास्थल पर आया था जब उसको कुछ लोगों ने फोन करके वहां बुलाया था घटना के बाद उसकी सहयोगी भी फरार है पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है साथ ही हत्या को अंजाम देने वालों के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है, फुलपुर के सदरपुर बरौली निवासी 24 वर्षीय बेलाल पुत्र मुतकीम की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी फूलपुर निहार नंदन कुमार, लालगंज सी ओ, एस ओ जी टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंच कर जाँच शुरू किया, इस संबंध पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बताया कि मृतक अपराधिक प्रवित्ती का व्यक्ति था और 2019 से लेकर 2023 के बीच वह कई अपराधों में संलित था जिसमें गौकशी आदि प्रमुख था साथ ही घटना को लेकर जो बात सामने आए उसके अनुसार इसके सहयोगियों द्वारा ही इसकी हत्या की गई है जिसमें अपराध से अर्जित पैसे के लेनदेन सहित यह भी शंका जताई जा रही है कि उसके सहयोगियों को यह डर था कि पुलिस इसे पकड़ कर राज उगलवा सकती है जिसमें उन लोगों के फंसने की संभावना थी इसके बाद मोबाईल से इसे ट्यूबल पर बुलाया और कहा सुनी होने पर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए, घटना के समय मृतक के साथ उसका एक सहयोगी भी था जो घटना के बाद से फरार है पुलिस सभी पहलुओं की जांच करते हुए घटना में सम्मिलित व्यक्तियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है ।
