जेड एफ एम कैंटीन की शुरुआत, जरूरत मंदो को मिलेगा सस्ता भोजन

Share

अच्छी पहल…

फूलपुर/आजमगढ़। आम व गरीब लोगों, मजदूरों, जरूरत मंदो को भी पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए फूलपुर तहसील मुख्यालय के पास जेड एफ एम कैंटीन की शुरुआत “जेड एफ एम फाउंडेशन” के द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन सोमवार को फूलपुर कोतवाली प्रभारी नवागत

कोतवाल निहार नंदन कुमार ने कैंटीन का फीता काट कर किया, उन्होंने इस पहल प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि इस कैंटीन के जरिए 15 रूपए में पूड़ी, सब्जी, हलवा का शुद्ध पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा। जो सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक खुला रहेगा इस कार्यक्रम का शुरुआत समाजसेवी, जेड एफ एम फाउंडेशन के अध्यक्ष, भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष ज़ीशान अहमद खान सुरु किया , फूलपुर में जिसका प्रबंधन रफीक फूलपुरी ने किया, इस अवसर पर शायर कविगणों ने कार्यक्रम भी पेश किया जिसमें जियाद आजमी, सलमान घोसवी, ज्याद आजमी, अदनान, नसीम साज रहे, इस अवसर पर राहुल कुमार अंचल, अंकित उपाध्याय, भाजपा नेता शेख गुलज़ार अहमद, संदीप, नौशाद, शाद खान, साकिब, सूरज यादव, रिशालत, विपिन यादव, मो फहीम, रिज़वान, साकिब, अरमान, नेहाल, अशीष कुमार, सुरेश सोनकर, इफ्तेखार गुड्डू भाई, आबिद अंसारी,अनिल सोनकर, ओंकार गुप्ता, मो अरशद, रिज़वान अहमद, डा राशिद, चंदन, मनोज गुप्ता, विनोद शर्मा, अबु तल्हा, संतोष जायसवाल, अकलेन खान, राहुल बावर्ची सहित आदि लोग रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!