रेव पार्टी, सांपों वाले केस में एल्विश यादव का नाम डालने वाले थानेदार साहब पर गिरी गाज, बढ़ते अपराध पर अंकुश न लगा पाने का आरोप

एल विष यादव (सांप का मामला) का रेव पार्टी आयोजन में नाम आया था।

लखनऊ/नोएडा । जाने-माने यूट्यूबर और बिग बॉसी ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। दरअसल एक प्रतिबंधित सांप के साथ उनका एक कथित वीडियो सामने आने के बाद से उनको लेकर विवाद शुरू हुआ है। नोएडा में एक केस दर्ज किया गया है। लेकिन अब इस सांप वाले केस में एल्विश यादव का नाम डालने वाले थाना प्रभारी नप गए हैं। एल्विश प्रकरण के चलते सेक्टर 49 थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। अपर आयुक्त, (कानून और व्यवस्था), आनन्द कुलकर्णी ने कहा, ‘बढ़ते अपराध पर अंकुश न लगा पाने और विवेचना में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’ नोएडा के सेक्टर-49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!