कबड्डी प्रतियोगिता में देवढी को पटखनी दे कर चनौली ने पुरस्कार पर जमाया कब्जा 

Share

खेल, खिलाड़ी…

भागलपुर, देवरिया। मोबाइल के युग में खेलों का धीरे-धीरे लोप होता जा रहा है, जैसे कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन जो स्वास्थ्यवर्धक खेले हैं, इनका धीरे-धीरे लोप होना मानव जीवन में लोगों की आए दिन उम्र की वैधता कम होती जा रही है, पहले लोग मोटे अनाज तथा खेलों की प्राथमिकता देते थे, जिसमें कबड्डी फुटबॉल मुख्य खेलों में आता था, फुटबॉल अपने आप में एक अपनी छठा दिखाई थी, लेकिन खेलों का लोप होता जा रहा है फिर भी कुछ बुद्धिजीवी वर्ग इन खेलों में जीवात्मा डालने का प्रयास करते हैं।

उसी क्रम में भागलपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत करौता में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लगभग हफ्तों से चल रहा कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ, जिसमें में खेल का अंतिम रोचक प्रदर्शन दिखाएं जिसमें को पराजित कर चंदौली के खिलाड़ियों ने दर्शकों के सामने अपनी अच्छी प्रस्तुति पेश किया ।

रिपोर्ट…शिव प्रताप कुशवाहा/ वाराणसी डेस्क 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!