सरकारी राशन की दुकान में मिल रहे संदिग्ध( प्लास्टिक)चावल शिकायतकर्ता के अनुसार उसे मिले प्लास्टिक के चावल एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

Share

सरकारी राशन की दुकान में मिला संदिग्ध चावल शिकायतकर्ता के अनुसार वह प्लास्टिक का चावल है जिसके खाने से उसकी व उसके परिवार की तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ी  रहती है

कोटद्वार। सरकारी राशन की दुकान में सरकार की ओर से गरीबों को मिलने वाले खाद्यान में मिलावट का मामला सामने आया है। सरकारी सस्ते गल्ले से मिलने वाले चावल में प्लास्टिक के नकली चावल मिल रहे है? यह मामला रिफ्यूजी कलोनी निवासी शशिरानी ने उठाया नकली चावल मिले होने की शिकायत को लेकर वह शनिवार को उपजिलाधिकारी के पास पंहुची और नकली चावल के कुछ सैंपल दिखाए। जिसमे उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को भी चावल देखने में अजीब से लगे, जिसमे उपजिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता से भिन्न, नकली चावल का मामला संज्ञान में आया है। इसमें जांच कराई जाएगी और जांच के उपरांत ही कार्यवाही की जाएगी।पीड़ित महिला ने बताया कि, यह प्लास्टिक के चावल छः महीनों से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से मिल रहे है। जिसे खाकर हमारी तबियत खराब हो रही है। पेट दर्द, गैस और आंतों से संबंधित सहित कई अन्य बीमारियां देखने को मिल रही है। चावल को धोते समय इनमें चिकनाहट देखी जा रही है। पानी में डालते ही यह बाहर निकल जा रहे है। सरकार की ओर से मिलने वाले राशन से जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!