धनंजय सिंह व समर्थकों पर ध्वनि प्रदूषण, रोड जाम सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा..देश की एकता व अखंडता में लौहपुरूष का अहम योगदान।

Share

पूर्व सांसद धनंजय सिंह व समर्थकों पर टेढ़ी हुई प्रदेश सरकार की नजरे, फिर दर्ज हुआ नया मुकदमा, पूर्व सांसद के लोकप्रियता पर ग्रहण लगने की तैयारी

जौनपुर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद धनंजय सिंह के नेतृत्व में निकाली गई जन एकता यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जगह-जगह लोगो ने पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया। भारत माता की जय व सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान हो गया।

मोहम्मद हसन कालेज के मैदान में बने मंच पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रगान के बाद देशभक्ति तारानो के साथ हजारो लोग भारत माता की जय.., सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे.., के नारों के साथ हाथ में तिंरगा लहराते निकले।नगर के कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलंदगंज में व्यापारियो ने यात्रा पर पुष्पवर्षा कर पूर्व सांसद का माल्यार्पण किया। लगभग साढ़े तीन घंटे बाद यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची। पूर्व सांसद ने विकास भवन परिसर में स्थापित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता की यह देन लौह पुरुष सरदार पटेल की है। उनके जीवनी से आज के युवाओ को सीख लेनी चाहिए। देश की एकता व अखंडता के लिए लौह पुरुष ने जो अमूल्य योगदान दिया है उसे भुलाया नही जा सकता। उन्होंने जिस तरह से सारी रियासतो को एक करवाने का कार्य किया आज की आधुनिक भारत उन्ही की देन है। पूर्व सांसद ने कहा कि यह कोई राजनैतिक कार्यक्रम नही है।
वही इस विशाल यात्रा आयोजन पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया जौनपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। थाना कोतवाली की चौकी प्रभारी शंकर मंडी कंचन पांडेय ने तहरीर दिया कि मंगलवार दिन के लगभग 9:00 बजे पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने समर्थकों के साथ मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज से जन एकता रैली निकाला जिसमें सर्वोच्च न्यायालय और शासन की गाइड लाइनों का पालन नहीं किया गया जिसमें तेज आवाज में लाउडस्पीकर आदि बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाया गया है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 334/2023 धारा 188 व ध्वनि प्रदूषण अधिनियम एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना करने में भी जुड़ गई है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!