इजरायल ने तेज किया ग्राउंड अटैक अगले 24 घंटे हमास के लिए भारी

Share

 

इसराइल के तेज हमले से दहला गाज़ा ध्वस्त हुई  ऊंची ऊंची बिल्डिंग 

तेल अवीवः इजरायल और हमास के बीच लगातार 22 दिन से युद्ध जारी है. अभी तक इजरायल के हमले में 7000 से अधिक लोगों की मौत हो गई. वहीं हजारों लोग घायल हो गए हैं. इस बीच इजरायली सेना ने गाजा में होने वाले ग्राउंड अटैक को लेकर बड़ा बयान दिया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि वह गाजा में अपने जमीनी अभियानों का “विस्तार” कर रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गाजा पट्टी के उत्तरी भाग में किए गए छापों के मुकाबले दाखिल होना बड़ी बात है. वहीं दूसरी ओर, हमास ने दावा किया कि गाजा में उसके लड़ाके इजरायल के हमलों का “पूरी ताकत” से जवाब देंगे.

एक वीडियो में इजरायली टैंकों को गाजा की ओर गोलीबारी करते हुए दिखाया गया है और एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई है.समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी के हवाले से कहा, “पिछले कुछ दिनों में किए गए हमलों के अलावा, ग्राउंड आर्मी आज रात अपने अभियान का विस्तार कर रही है.” युद्ध के बीच, गाजा में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद हो गईं. क्योंकि इजरायल ने क्षेत्र में अपने सैन्य अभियान बढ़ा दिए थे.

द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, ब्लैकआउट के कारण 2.3 मिलियन लोग बाहरी दुनिया और एक-दूसरे से कट गए हैं. दो इजरायली अधिकारियों ने एक्सियोस को बताया कि जब गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की संभावित रिहाई पर कोई बात नहीं बनी तो गुरुवार की रात को इजरायली कैबिनेट ने गाजा में ग्राउंड अटैक के विस्तार करने का फैसला किया गया था. हगारी ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमान हमास द्वारा खोदी गई सुरंगों और अन्य बुनियादी ढांचे पर हमले कर रहे थे. हमास की आर्म्ड विंग ने कहा कि उसके लड़ाके गाजा के उत्तरपूर्वी शहर बेत हनून और अल-बुरीज के मध्य क्षेत्र में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहे थे.

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!