हमास सीधे तौर पर कोई ऐसी बात नहीं कर रहा लेकिन उसकी मंशा साफ तौर पर जाहिर है
इजरायली सेना ने कहा कि हमास और अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना रखा है और यह संख्या पिछले अनुमानों से अधिक है। इन बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।
हमास के लड़ाकों की ओर से बंधक बनाए गए इजरायल रिहाई को लेकर ईरान ने बड़ा दावा किया है। ईरानी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अगर इजरायल गाजा पट्टी पर हवाई हमले रोक देता है तो हमास करीब 200 बंधकों को रिहा कर सकता है। हालांकि, आतंकी समूह ने खुद ऐसी किसी पेशकश की बात स्वीकार नहीं की है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी तेहरान में संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं। मालूम हो कि इजरायल के खिलाफ लड़ाई में ईरान हमास का मुख्य स्पॉन्सर माना जाता है।
हमास के अधिकारियों ने कहा कि वे अपने लड़ाकों की ओर से पकड़े गए नागरिकों को रिहा करने के लिए जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं। हालांकि, उनका यह भी कहना था कि ऐसी पहल के लिए तैयारी की जरूरत पड़ती है जो गाजा के विभिन्न इलाकों में बमबारी के बीच असंभव है। हमास ने पहले कहा था कि अतीत में कई असंतुलित एक्सचेंज डील्स हुई हैं। इसी तरह वह इजरायल की ओर से बंधक बनाए गए हजारों फिलिस्तीनियों के बदले बंधकों का ट्रेड करेगा। कनानी ने हमास का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें विरोध जारी रखने में अभी तक कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि ये लंबे समय तक प्रतिरोध जारी रखने की सैन्य क्षमता रखते हैं।