



पहले से ही दुर्गा पूजा की छुट्टियों के कारण बुकिंग की संख्या में अच्छी वृद्धि दर्ज कर रहे हैं पहलगाम में भी टूरिस्ट पहुंचने शुरू हो गए हैं पहलगाम में अभी मौसम अनुकूल है
जम्मू / श्रीनगर । हिंदुस्तान में पर्यटन की दृष्टि से सबसे पसंदीदा स्थान में गिने जाने वाले कश्मीर में एक लंबे सूखे के बाद कश्मीर को मौसम ने सौगात दी है। बर्फ की शुरूआत के साथ ही कश्मीर टूरिस्टों को पुकारने लगा है । पर्यटकों का मन भी मचलने लगा है कश्मीर की वादियों में अपने आपको खो देने का । तभी तो कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण पर्यटकों द्वारा बुकिंग के लिए पूछताछ में तेजी आई है। इस सप्ताह की शुरूआत में कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गईए जबकि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में पहाड़ी इलाकों में और बर्फबारी की भी भविष्यवाणी की है एक ट्रैवल एजेंट उमर अहमद के बकौल भारत के विभिन्न राज्यों के पर्यटकों ने कश्मीर के लिए टूर पैकेज के बारे में पूछताछ करना शुरू कर दिया हैए जो शरद ऋतु के दौरान लाल और सफेद रंगों का मिश्रण प्रस्तुत करता है। उमर का कहना था कि सर्दी कश्मीर में पर्यटन के लिए चरम मौसमों में से एक है।
हम पहले से ही दुर्गा पूजा की छुट्टियों के कारण बुकिंग की संख्या में अच्छी वृद्धि दर्ज कर रहे हैं पहलगाम में भी टूरिस्ट पहुंचने शुरू हो गए हैं पहलगाम में अभी मौसम अनुकूल है कुछ दिनों से पहलगाम में जहां अमरनाथ यात्रा के यात्रियों की भारी संख्या रही वहीं अब पहलगाम के बाजार और यहां के पर्यटन से जुड़े अन्य व्यक्ति व संस्थाएं होटल आदि बर्फबारी के इंतजार में बैठी हुई थी फिलहाल पहलगाम में भी यह मौसम की शुरुआत हो चुकी है और स्थानीय बाजार और होटल सुसज्जित किया जा रहे हैं। ऊपरी इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी ने इसे और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि गोंडोला केबल कार के लिए पूछताछ बहुत आम हैए खासकर ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद । उमर अहमद कहते थे कि पर्यटकों को कश्मीर में बर्फ देखना बहुत पसंद है । गोंडोला केबल कार के दूसरे चरण में भी थोड़ी बर्फबारी दर्ज की गई और पर्यटक अक्सर पूछते थे कि क्या वे स्टेशन पर बर्फबारी देख सकते हैं। ट्रैवल एजेंटों का यह भी कहना है कि इस साल विंटर सीजन के लिए भी काफी संख्या में इंक्वायरी आ रही हैं। एक टूर आपरेटर ऐजाज अहमद डार के मुताबिकए पिछले कुछ हफ्तों से हवाई किराया आसमान छू रहा है। जो पर्यटक सर्दियों के दौरान घाटी की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं वे पहले से ही अपनी यात्रा बुक कर लेते हैं। धरती के जन्नत को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह होता है अब वही माहौल भी यहां का कुछ शांति प्रिया लग रहा जिससे पर्यटकों के आवागमन की संख्या बढ़ाने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
