नवरात्रि मेला को देखते हुए विंध्याचल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Share

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर स्थित बिंदु पर्वत मां गंगा नदी के बीच प्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर में नवरात्रि के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. नवरात्रि पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. देश से ही नहीं विदेश के लोग भी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं. नवरात्रि पर मंदिर के पास विशाल मेला भी लगता है, जो इस बार 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है.

बता दें कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं. पहली बार विंध्याचल मेला में आतंक निरोधी टीम ए टी एस की तैनाती की जाएगी. ए टी एस की दो कमांडो स्ट्राइकर टीम को किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैनात किया जाएगा. इसको लेकर खुद मिर्ज़ापुर के एसपी अभिनन्दन ने जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि ए टी एस कमांडो के अलावा विंध्यवासिनी मंदिर और उसके आस-पास निगरानी के लिए सी सी टीवी कैमरों को भी लगाया जा रहा है. वहीं, आसमान से नजर रखने के लिए ड्रोन भी मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा. ड्रोन के जरिए हर पल पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। मां गंगा और विंध्य पर्वत के बीच स्थित यह शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी को लेकर नवरात्र में विशेष दर्शन पूजन होता है पूरे मेला क्षेत्र में भक्तों का जमाना लगा रहता है सैकड़ो की संख्या में बने पोर्टल धर्मशाला आदि पर यात्रियों का निवास होता है साथ ही पर्वत क्षेत्र में पर्यटक रूप में लोग रस्सी खान और भ्रमण का आनंद लेते हैं, माता के दरबार में भर से लेकर देवरात्रि तक दर्शन का कार्यक्रम चलता रहता है जहां पहले इस मंदिर तक जाने के लिए सकरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था वहीं प्रदेश सरकार ने अधीन रास्तों को खाली करते हुए काफी लंबा चौड़ा कर दिया है जिसे आता गण और भीड़ को नियंत्रित करने में बहुत कठिनाइयां नहीं होती साथ ही श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन भी निर्विघ्न रूप से चलता रहता है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!