



बीकानेर । राजस्थान में मतदान के दिन ही पढ़ने वाले विशेष (23 नवम्बर ) को देवउठनी ग्यारस के चलते चुनाव आयोग को राजस्थान के चुनाव की तारीखों में फेर बदल करना पड़ा ,निर्वचान आयोग ने राजस्थान मे पहले 23 नवम्बर को मतदान कि तिथि रखी थी जिसे विभिन्न पार्टीयो व जनप्रतिनिधियो कि मांग पर इसे बदल कर 25 नवम्बर कर दिया है। क्योंकि 23 नवम्बर को देवउठनी ग्यारस है। इस दिन राजस्थान मे अबूज सावे होते है जिस से मतदान करने मे मतदाताओ को परेशानी हो रही थी।

Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 96