नगर विकास न्यास बीकानेर भ्रष्ट्राचार का अड्डा

Share

बीकानेर : भ्रष्ट्राचार को लेकर सरकारी कार्यालयो मे बीकानेर की बात करे तो सबसे आगे और एक नम्बर पर है। नगर विकास न्यास बीकानेर पिछले ढेड दो वर्षो से शहरी क्षेत्रों का पट्टा बनाने का राज्य सरकार ने अभियान चलाया था जिस मे हजारो आवेदन नगर विकास न्यास बीकानेर मे हूऐ थे लेकिन जिन लोगों के लिऐ यह अभियान चला था उन कि फाइलो से दो साल बाद भी धूल नही उठी है। क्योंकि उन के पास चपरासी से लेकर बाबू व उच्च अधिकारियो को मिठाई देने के लिऐ पैसे नही थे जिन के मिठाई के डिब्बे बडे व भारी थे और चपरासी, बाबु उच्च अधिकारियो के घर पहुँच गये उन के पट्टे कुछ दिनो मे हि बन कर घर पहुंच गये है। गरीब व कमजोर आज भी पट्टो के लिए वंचित है। और नगर विकास न्यास के चक्कर लगा रहा है। भ्रष्ट्राचार के इस अडडे पर लगाम कसा जाऐ दलालो को बाहर निकाला जाये तभी कमजोर व गरीबो का कुछ भला हो सकता है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!