पिज्जा डिलीवरी बॉय 2.5 लाख रुपए कर्ज लेकर पत्नी को कराया नर्सिंग कोर्स, नौकरी लगते ही बॉयफ्रेंड संग हुई फुर्र

झारखंड। पत्नी पढ़ाई में बहुत होशियार थी…पत्नी शादी के बाद भी आगे पढ़ना चाहती थी. सोचा आगे भविष्य सुधार जाएगा…इसलिए पत्नी को नर्सिंग कोर्स करवाया। करीब 2.5 लाख रुपए का कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई पूरी करवाई। पढ़ाई के दौरान पत्नी अपने पड़ोसी के प्रेम के जाल में फंस गई। नर्सिग कोर्स पूरा होते पत्नी दगा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई… ये कहते हुए एक पति की आंखे भर आई।

दरअसल, जिस पत्नी से युवक सबसे ज्यादा विश्वास करता था। वहीं पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पत्नी की बेवफाई का यह मामला झारखंड के गोड्डा से सामने आया है। यहां डिलीवरी बॉय टिंकू यादव ने नगर पुलिस थाने में अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

गोड्डा नगर थाना इलाके के कठौन गांव निवासी पीड़ित टिंकू यादव ने बताया कि करीब डेढ साल पहले उसकी शादी शहर के ही बढ़ौना मोहल्ले की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ हुई थी। पत्नी पढ़ने में बहुत होशियार थी तो उसने आगे पढ़ने की इच्छा जताई। टिंकू ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद यह सोचकर उसका यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया कि आगे भविष्य सुधार जाएगा। अब पढ़िए टिंकू ने अपनी पत्नी को लेकर क्या कहा…।

टिंकू कुमार ने बताया कि उसने कर्ज लेकर पत्नी को एएनएम की डिग्री दिलाने के लिए शकुंतला नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कराया था। करीब 2.5 लाख रुपए कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई पूरी करवाई। दिन-रात मेहनत कर उसके कॉलेज की फीस चुकाई। लेकिन, शादी के डेढ़ साल बाद पढ़ाई के दौरान ही टिंकू की पत्नी अपने पड़ोसी दिलखुश राउत के प्रेम के जाल में फंस गई। प्रेम परवान चढ़ा और कोर्स पूरा होते ही टिंकू की पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। टिंकू को जब इसकी जानकारी हुई, तबतक बहुत देर हो चुकी थी।

17 सितंबर को पत्नी प्रिया कुमारी कॉलेज की छुट्टी होने के बाद प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली चली गई। इसके बाद उसने कोर्ट मैरेज कर शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। टिंकू को जिसकी खबर पिछले 24 सितंबर को हुई। इस खबर से टिंकू के दिल और दिमाग पर गहरा असर पड़ा और वह अंदर से टूट गया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!