आजमगढ़ महोत्सव-2023 की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण

Share

आजमगढ़ : आजमगढ़ महोत्सव-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल कश्यप विश्वकर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम स्थल राजकीय पालिटेक्निक कालेज आजमगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महोत्सव के अन्तर्गत लगाये जा रहे पंडाल, मंच, बैरिकेटिंग, दुकानों एवं पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों का अवलोकन किया। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर लगाये जाने वाले विभिन्न स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही प्रवेश एवं निकास द्वार का भी अवलोकन कर उचित स्थान पर सीसी टीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने महोत्सव के अन्तर्गत दुकान लगाने के स्थान पर झाड़ी आदि को काटकर साफ-सफाई कराने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया। इसी के साथ ही स्विस काटेज का निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। इसी के साथ ही वीआईपी दीर्घा, प्रेस दीर्घा, दर्शक दीर्घा आदि स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!