रामलीला आयोजन को लेकर फूलपुर SDM के अध्यक्षता में हुई बैठक

Share

रिपोर्ट मनोज गुप्ता

फूलपुर। रामलीला आयोजन को लेकर फूलपुर में प्रयासरत दो कमेटियों के दावेदारी चलते उत्पन्न हुए विवाद को लेकर एक बैठक फूलपुर कोतवाली में उपजिला अधिकारी श्याम प्रकाश व कोतवाल गजानंद चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें दोनों पक्ष की बातें सुनने के बाद कोई विशेष निष्कर्ष पर न पहुंचते हुए एक समन्वय सुझाव दोनों कमेटियों के समक्ष रखा जिसमें दोनों कमेटियों से 10 –10 लोगों व प्रशासन की तरफ से पांच लोगों की समूह को एक कमेटी के रूप में गठित कर रामलीला संपन्न कराने की बात कही गई जिसमें रामलीला समिति ने सहमति जताई तो वहीं दशहरा कमेटी ने आम जनता से राय लेकर इस संबंध में निर्णय लेने की बात कही इसके बाद उपजिलाधिकारी ने आगामी मंगलवार को एक और बैठक के रूप में रखा जिसमें रामलीला आयोजन के लिए दोनों कमेटियों के बीच रामलीला आयोजन के संबंध में एक कमेटी गठन करने की बात को मूर्त रूप देने की भी बात की गई। अजय जायसवाल, अभय सिंह लालू , अंगद सोनकर डिंपल सोनी, मनीष प्रजापति ,संजय सोनी, सरवन मद्धेशिया, राकेश विश्वकर्मा, प्रिंस पांडे, प्रेम कुमार पांडेय, आशीष रावत, धीरेंद्र (डुली) प्रजापति सहित आदि लोग थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!