



पश्चिम बंगाल सरकार नवंबर में बंगाल स्टेट बिजनेस समिट का आयोजन करने जा रही है। समिट के जरिए राज्य सरकार प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित करना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विदेश के दौरे पर हैं। बुधवार को ममता बनर्जी की मुलाकात स्पेन जाते समय दुबई हवाई अड्डे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से अचानक हो गई। दोनों नेताओं के बीच की बातचीत पूरी तरह से राजनीति पर आधारित थी और इस अवसर पर राष्ट्रपति ने एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा जो कई लोगों के मन में है। विक्रमसिंघे ने कहा कि क्या मैं आपसे एक प्रश्न पूछ सकता हूं? ममता बनर्जी ने हां में जवाब दिया। इसके बाद विक्रमसिंघे ने पूछा कि क्या आप विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करेंगी? बंगाल की सीएम ने सवाल पर आश्चर्य जताते हुए कहा हे भगवान। फिर हंसते हुए ममता बनर्जी ने जवाब दिया कि यह लोगों की इच्छा पर निर्भर करता है, आप जानते हैं। अगर लोग हमारा समर्थन करते हैं, तो हम कल स्थिति (सत्ता) में हो सकते हैं। विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी को एक पेंटिंग भी उपहार में दी।
