दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार 13 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जी-20 की सफलता पर फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया। इससे पहले चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता कार्यालय पहुंचे।
#WATCH दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
G-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद प्रधानमंत्री पहली बार भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं। pic.twitter.com/uFU04mexGy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
बता दें कि बैठक में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कैंडिडेट्स के नामों को मंथन होगा। इससे पहले अगस्त में हुई बैठक में पार्टी ने एमपी की 39 सीटों और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। हालांकि इनमें अधिकांश सीटें रिजर्व श्रेणी की थी। हालांकि कांग्रेस ने दोनों ही राज्यों के लिए अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।