अवैध टेलीफोन वीपीएन साइट का ATS ने किया भंड़ाफोड़ 6 गिरफ्तार

Share

आजमगढ़। यूपी एटीएस की टीम ने सोमवार को आजमगढ़ में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंड़ाफोड़ किया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ दबिश देकर छह शातिरों को गिरफ्तार करने के साथ ही टेलीफोन एक्सचेंज में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, सिम, लैपटॉप, टेबलेट, राउटर आदि भी बरामद किया। इस टेलीफोन एक्सचेंज से वीपीएन की मदद से इंटरनेशनल कॉल कराई जाती थी। यूपी एटीएस को इस बात की सूचना मिल रही थी कि आजमगढ़ जिले में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से गेटवे को बाईपास कर इंटरनेशनल कॉल कराई जाती है। जिससे कॉलर की पहचान नहीं हो पाती और राजस्व का भी नुकसान होता है। तफ्तीश में पुष्टि होने के बाद यूपी एटीएस की टीम रविवार रात जिले में धमक पड़ी। जिसमे छह व्यक्ति हुए गिरफ्तार शहर कोतवाली के कोट बाजबहादुर निवासी फारूख करीम और कुरैशनगर निवासी मुन्ना कुरैशी को गिरफ्तार किया। इसके बाद टीम सिधारी थाना क्षेत्र के बबुआना पहुंची और दीवान बसर खां को गिरफ्तार किया। इसी थाना क्षेत्र के गुरेडीह खालसा गांव निवासी नदीम अहमद, निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव निवासी कलीम अहमद और गंभीरपुर थाना क्षेत्र के च्यूटहीं निवासी शमीम को सरायमीर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इन सभी के पास से एटीएस की टीम ने सात सिम बॉक्स, 234 प्री-एक्टीवेटेड भारतीय सिम, नौ प्री-एक्टीवेटेड नेपाली सिम, 79 स्मार्ट फोन, तीन लैपटॉप, एक टेबलेट, एक सीपीयू और 21 राउटर-मॉडम बरामद किया। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस गिरोह में अभी और लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। एटीएस की दबिश जारी है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि देश में प्रतिबंधित एप्लीकेशन को वीपीएन के माध्यम से मोबाइल पर डाउनलोड कर भारतीय मोबाइल नंबरों से वर्चुअल नंबर जनरेट किया जाता है। इन वर्चुअल नंबरों के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा मोबाइल को नोड बनाकर इंटरनेशनल कॉलिंग कराई जाती है। इस प्रकार की कॉलिंग किसी भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के गेटवे पर दर्ज नहीं होती। इसमें कॉल करने वाले और रिसीव करने वाले की पहचान नहीं होती है। आजमगढ़ में वैसे भी पहले से ही कई राष्ट्रीय सुरक्षा मामले को लेकर एजेंसी एलर्ट पर रही है वहीं यह भी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!