राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बाल -सभा का आयोजन

Share

फूलपुर आजमगढ़ : 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक विद्यालय अरनौला पर जेसीआई फूलपुर कुँवर के तत्वाधान में बाल -सभा का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय में अनेक प्रकार के बच्चों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम एवं खेलों का आयोजन किया गया। जैसीआई फूलपुर कुंवर के अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र ने बताया कि बच्चों में खेल भावना का विकास होने से उनके अंदर सामाजिकता ,सहचार्य , एवं राष्ट्रीयता की भावना का विकास होता है ।जिससे वह हमारे देश को प्रतिष्ठित वैश्विक खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश को गौरव दिलाने का कार्य करता है। इस अवसर पर बच्चों के लिए बिस्किट प्रतियोगिता, बाधा दौड़, जलेबी दौड़, लंगडी प्रतियोगिता इत्यादि मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय अरनौला के प्रधानाध्यापक सुहेल अहमद,सहायक अध्यापक धीरज मिश्र, योगेश मिश्रा एवं तमाम बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!