मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की दी बधाई, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

Share

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 14 लाख से अधिक बेटियों को कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया है। उन्होने कहा कि बेटियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु सरकार प्रतिबद्ध है, डबल इंजन की सरकार, केन्द्र एवं राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी आजमगढ़ में किया गया।

इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ में जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज द्वारा कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों में कक्षा-6 की छात्रा पायल को 2000 रूo कक्षा 12 की छात्रा संजना मौर्या को 5000 रूo एवं कक्षा 9 की छात्रा अंशु दूबे, सुरभि, संगम, अंशिका, मुस्कान यादव व प्रतिक्षा को 3-3 हजार रूo का चेक व किट प्रतिकात्मक रूप से वितरित किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री बीएल यादव उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!