मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत जनपद में 1618 छात्राओं व महिलाओं को किया गया जागरूक

Share

आजमगढ़ : मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा 1618 छात्राओं व महिलाओं को किया गया जागरूक। कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु प्रत्येक माह चलाया जा रहा विशेष अभियान ।

◆समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण ।

◆महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा सशक्त ।
उ0प्र0 शासन के आदेशानुसार “मिशन शक्ति दीदी” अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.08.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में जनपदीय पुलिस की महिला बीट अधिकारी/शक्ति दीदी द्वारा बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम एवं अभियान को सफल बनाए जाने हेतु गांव-गांव/मोहल्ला/शिक्षण संस्थानों इत्यादि स्थनों पर चौपाल लगाकर छात्राओं/बालिकाओं एवं महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों जैसे- (1) 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन (4) 102 स्वास्थ सेवा (5)108 एंबुलेंस सेवा (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद ऐप फेसबुक/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया है।

➡उपरोक्त अभियान के तहत जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा *38 ग्राम/वार्डों में 43 बैठक /चौपाल लगाकर कुल 1618 छात्राओं व महिलाओं को जागरूक* किया गया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!