वैशाली और पुरवइया एक्सप्रेस सहित दिल्ली एनसीआर जाने वाली पार्सल बुकिंग पर 12 अगस्त से रोक

बिहार : 12 अगस्त से 15 अगस्त तक दिल्ली सहित एनसीआर के सभी स्टेशनों पर आने जाने वाली पार्सल पर लगी रहेगी रोक

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर लगाई गई पाबंदी

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नई दिल्ली सहित दिल्ली एनसीआर के सभी स्टेशनों पर 12 अगस्त से पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी गई है रेल मंत्रालय ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 12 अगस्त से 15 अगस्त तक दिल्ली सहित एनसीआर के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म को खाली रखने का निर्देश जारी किया है इस दिशा में पूर्व मध्य रेलवे के सभी डिवीजन के स्टेशनों के पार्सल बुकिंग कार्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है इसके अलावा लीज पार्सल सहित सभी तरह के बुकिंग बंद रहेगी यहां तक की दिल्ली से आने वाली पार्सल की बुकिंग भी बंद रहेगी

दिल्ली में कहां-कहां रहेगी पार्सल बुकिंग बंद

नई दिल्ली सहित एनसीआर के सभी स्टेशनों पर 12 अगस्त से 15 अगस्त के बीच पूरी तरह से आने जाने वाली पार्सल बुकिंग पर रोक रहेगी जिसमें नई दिल्ली दिल्ली सराय रोहिल्ला आदर्श नगर हजरत निजामुद्दीन आनंद विहार गाजियाबाद स्टेशन आदि शामिल है

सहरसा जंक्शन पर बढ़ाई गई चेकिंग व्यवस्था

गणतंत्र दिवस को लेकर सहरसा जंक्शन पर चेकिंग व्यवस्था बढ़ा दी गई है हर आने जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच शुरू कर दी गई है इसके लिए समस्तीपुर डिवीजन से सहरसा आरपीएफ को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है ट्रेनों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है इसके अलावा महत्वपूर्ण ट्रेनें वैशाली एक्सप्रेस गरीब रथ एक्सप्रेस राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेनों में चेकिंग व्यवस्था सख्त कर दी गई है

अधिकारी पक्ष

समस्तीपुर डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट एस जानी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर सहरसा जंक्शन सहित समस्तीपुर डिवीजन के सभी आठ आरपीएफ पोस्ट को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाइडलाइन जारी कर दी गई है लंबी दूरी की ट्रेनों में चेकिंग व्यवस्था बढ़ा दी गई है रात्रि प्रहरी में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर चेकिंग व्यवस्था बढ़ाई गई है।

 

बिहार वरिष्ठ पत्रकार चेतन सिंह

ये भी पढ़ें...