सहरसा बिहार : आज रविवार 6 अगस्त सहरसा रेलवे के लिए ऐतिहासिक होगा। जहां सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सहरसा रेलवे जंक्शन सहित देश के कुल – 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। जिसके तहत समस्तीपुर डिवीजन के सहरसा जंक्शन सहित कुल 12 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा।
क्या है खास –
उक्त योजना के तहत शहर के दोनों किनारों को समुचित रूप से जोड़ते हुए स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित होगा। पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत अच्छी और सुव्यवस्थित यातायात सुविधा , इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिन्हों को सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही रेल यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति , विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
मंच बन कर तैयार –
रविवार को रेलवे स्टेशन पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम को लेकर भव्य मंच बन कर तैयार हो गया है। जिसपर सांसद , विधायक , विधान पार्षद सहित अन्य गणमान्य लोगों को जगह दी जाएगी।
पूर्णिया और कोरहा भाजपा विधायक रहेंगे मुख्य अतिथि –
उक्त कार्यक्रम में पूर्णिया भाजपा विधायक संतोष कुमार कुशवाहा और कोरहा विधायक कविता देवी मुख्य अतिथि बनेगी। रेलवे द्वारा जारी पत्र में दोनों ही विधायक को सहरसा रेलवे स्टेशन पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक होने की बातें बताई गई है। हालांकि स्थानीय सांसद , विधायक , विधान पार्षद , पूर्व सांसद , पूर्व विधायक , पूर्व विधान परिषद सदस्य , सहित अन्य लोगों को भी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
कई रेल अधिकारी पहुंचे सहरसा –
उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बीते एक सप्ताह से समस्तीपुर डिविजन और हाजीपुर जोन के कई रेल अधिकारी सहरसा पहुंच चुके है। शनिवार को भी कुछ रेल अधिकारी पहुंचे थे। सभी रेल अधिकारियों को अलग-अलग कार्य दिए गए है।
बिहार वरिष्ठ पत्रकार चेतन सिंह