सहरसा बिहार : एम्स सहित सहरसा के सर्वांगीण विकास के एजेंडे को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी से मिले पूर्व सांसदद्वय श्री आनंद मोहन और श्रीमती लवली आनंद जी। लगभग 50 मिनटों तक ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर बातचीत हुई। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रवक्ता पवन रजक ने बताया कि इस ओर मा.मुख्यमंत्री जी का रुख सकारात्मक रहा। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि एम्स के लिए सहरसा में इतनी बड़ी मात्रा में जमीनें उपलब्ध हैं। भेंट के दौरान सहरसा में एयर पोर्ट, ओवर ब्रिज,विश्वविद्यालय, सोनवर्षा राज और पंचगछिया को अनुमण्डल का दर्जा दिए जाने, पंचगछिया में प्रस्तावित स्टेडियम,मगनलाल मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज, बलवा हाट, महुआ, राजनपुर को प्रखंड, बंद पड़े वैद्यनाथ पुर पेपर मिल और रेशम उद्योग जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। मुख्य मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को बिंदुबार चीजों को नोट करने कहा। जानकारी हो कि आगामी अक्टूबर माह में मा. मुख्य मंत्री पूर्व सांसद आनंद मोहन जी के आमंत्रण पर महान स्वतंत्रता सेनानी “कोशी का गांधी” स्व. रामबहादुर बाबू और उनके सुपुत्र स्वतंत्रता आंदोलन के युवा सेनानी स्व. पद्मानंद सिंह “ब्रह्मचारी” जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने पंचगछिया आने वाले हैं। अनुमान है कि तब इस मौके पर वे सहरसा के लिए कुछ बड़ी सौगातों की घोषणा करें, जो सहरसा के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित हो।
बिहार वरिष्ठ पत्रकार चेतन सिंह