आसमान में उड़ी खुशियों की पतंग: आजमगढ़ पुलिस लाइन में सौहार्द और परंपराओं का संगम

Share

  • डीआईजी और एसएसपी ने बच्चों के साथ उड़ाई पतंग, खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
  • पुलिस कर्मियों के परिवारों के कल्याण और आपसी सौहार्द के लिए ‘वामा सारथी’ की अनूठी पहल

आजमगढ़, : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज पुलिस लाइन आजमगढ़ में ‘वामा सारथी’ (उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वावधान में पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए एक भव्य पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कठिन ड्यूटी के बीच पुलिस परिवार के सदस्यों में खुशियाँ बाँटना और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) आजमगढ़ परिक्षेत्र, श्री सुनील कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आजमगढ़, डॉ. अनिल कुमार द्वारा किया गया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों और उनके बच्चों के साथ मिलकर मकर संक्रांति मनाई। इस दौरान अधिकारियों ने न केवल सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं, बल्कि स्वयं बच्चों के साथ मैदान में उतरकर पतंगबाजी भी की। आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगों ने उत्सव के वातावरण को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।

पारिवारिक मेल-मिलाप के इस आयोजन में बच्चों के लिए विशेष खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पुलिस परिवार के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरी ऊर्जा के साथ दौड़ और अन्य खेल गतिविधियों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों के परिजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से तनावपूर्ण दिनचर्या के बीच सुकून और अपनत्व का अहसास होता है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री मधुबन कुमार सिंह सहित जनपद के अन्य राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी व उनके परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!