रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल/ फूलपुर, आजमगढ़
फूलपुर (आजमगढ़) | मकर संक्रांति के पावन पर्व पर फूलपुर के स्थानीय श्री शंकर जी तिराहा पर उत्साह और जोश का सैलाब उमड़ पड़ा। ‘नव युवक क्रांति दल’ के तत्वावधान में आयोजित 30वीं अंतरराज्यीय व अंतर्जनपदीय ‘क्रांति दौड़’ में मुजफ्फरनगर के धावक अक्षय कुमार ने अपनी रफ्तार का जादू बिखेरते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और भव्य पुरस्कार के रूप में बाइक पर कब्जा जमाया।

इस राष्ट्रीय स्तर की दौड़ में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार सहित 6 राज्यों के कुल 510 धावकों ने शिरकत की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव, राम अशीष, राजेश मोदनवाल और भानु प्रताप चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और आसमान में गुब्बारे छोड़कर की गई।
प्रतियोगिता को निष्पक्ष और व्यवस्थित बनाने के लिए धावकों को तीन समूहों में बांटा गया था। लगभग 3 किमी लंबे मार्ग (शंकर जी तिराहा से बाबा परमहंस मार्ग, रामलीला मैदान, पशु अस्पताल, कॉलेज रोड होते हुए वापस तिराहा तक) पर दौड़ लगाई गई। प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ 30-30 धावकों का चयन किया गया। इस प्रकार कुल 90 प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई।

फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार प्रथम रहे। वहीं, रोहतास (हरियाणा) के प्रिंस राज ने द्वितीय और राजस्थान के हेमराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति की ओर से दरियादिली दिखाते हुए सभी 90 फाइनल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कारों में फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर, साइकिल और सिलाई मशीन जैसे उपयोगी सामान शामिल रहे।
प्रतियोगिता में 37 जिलों के खिलाड़ियों ने अपनी ताकत झोंकी। फाइनल 90 में वाराणसी के 22, प्रतापगढ़ के 10, फिरोजाबाद के 5, अयोध्या के 5, लखनऊ के 5, कौशाम्बी के 4 और बलिया के 3 धावकों ने अपनी पकड़ बनाए रखी। सभी फाइनलिस्टों को नीले रंग की टी-शर्ट पहनाकर ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ नगर भ्रमण कराया गया।
प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे। धावकों की सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस की टीम लगातार दौड़ के पीछे मुस्तैद रही। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल प्रजापति व शैलेंद्र प्रजापति ने किया।
इस अवसर पर श्यामबहादुर सिंह यादव, अज़ीम, सुरेश मौर्य, राजू प्रजापति, अखिलेश, रितेश, बृजेश, राजेश्वर बाबा, सुनील, अभय सिंह, अमित जायसवाल, विवेक विश्वकर्मा, सौरभ यादव और संतोष पुजारी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।








