फूलपुर बार एसोसिएशन चुनाव: श्रीराम यादव अध्यक्ष और सुभाष यादव बने मंत्री

Share

कोषाध्यक्ष पद पर रही कांटे की टक्कर, हृदय शंकर मिश्र मात्र 1 वोट से जीते – शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, कुल 111 अधिवक्ताओं ने डाले वोट

आजमगढ़ (फूलपुर)। फूलपुर तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक पदाधिकारियों का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी इंदु शेखर पांडेय (एडवोकेट) की देखरेख में हुई इस प्रक्रिया में विभिन्न पदों के लिए कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे। परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

चुनाव अधिकारी के अनुसार, मतदान में कुल 111 मत पड़े, जिनमें से एक मत अवैध घोषित किया गया। मतदान सुबह से ही गहमागहमी के बीच शुरू हुआ और शाम को परिणामों की घोषणा की गई।

श्रीराम यादव और लालचंद यादव के बीच सीधा मुकाबला था। श्रीराम यादव ने 74 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि लालचंद यादव को 36 मत मिले।

इस पद पर चतुष्कोणीय मुकाबला था। सुभाष यादव ने 86 मत प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंदी बृजराज, गुलाम मोहम्मद और विनोद कुमार पीछे रह गए।

सबसे रोमांचक मुकाबला इसी पद पर रहा। हृदय शंकर मिश्र ने 51 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, वहीं सतिराम यादव को 50 मत मिले। मात्र 1 वोट के अंतर से हृदय शंकर मिश्र विजयी घोषित हुए।

परिणामों की घोषणा के बाद तहसील परिसर में नवनिर्वाचित टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीनियर एडवोकेट इम्तियाज अहमद, चुनाव अधिकारी इंदु शेखर पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय और अधिवक्ताओं के हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!