ब्रेकिंग न्यूज़: आजमगढ़ में कड़ाके की ठंड का कहर: 29 और 30 दिसंबर को कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल बंद

Share

आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ में बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर (गलन) के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जनपद के सभी बोर्डों (UP Board, CBSE, ICSE) के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यालय 29 और 30 दिसंबर 2025 को बंद रहेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश में स्पष्ट किया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि उन्हें अत्यधिक ठंड और गलन से बचाया जा सके।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!