आजमगढ़ ने विकास कार्यक्रमों की रैंकिंग में प्रदेश में 6वीं रैंक हासिल की

Share

आजमगढ़, 10 सितंबर: आजमगढ़ जिले ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए अगस्त 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, आजमगढ़ को प्रदेश में 6वीं रैंक प्राप्त हुई है. जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी अधिकारियों के अथक प्रयासों को दिया है.

लगातार सुधार की कहानी

यह सफलता रातों-रात नहीं मिली है, बल्कि यह एक लगातार सुधार की प्रक्रिया का नतीजा है.

  • जून 2025 में, आजमगढ़ प्रदेश की रैंकिंग में 54वें स्थान पर था. उस समय, जिले में संचालित 61 योजनाओं में से 46 को ‘ए’ ग्रेड मिला था, जबकि 4 को ‘सी’ और 2 को ‘डी’ ग्रेड मिला था.
  • जुलाई 2025 में, जिलाधिकारी के नेतृत्व में किए गए प्रयासों से जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ और यह 25वें स्थान पर पहुंच गया. इस महीने 63 योजनाओं में से 52 को ‘ए’ ग्रेड मिला.
  • अगस्त 2025 में, जिले ने एक और बड़ी छलांग लगाई और 6वीं रैंक हासिल की. इस महीने कुल 66 विकास कार्यक्रमों में से 57 को ‘ए’ ग्रेड, 6 को ‘बी’ ग्रेड, 2 को ‘सी’ ग्रेड और 1 को ‘डी’ ग्रेड मिला.

जिलाधिकारी ने इस प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह टीम वर्क का परिणाम है. उन्होंने सभी अधिकारियों और विभागों को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले समय में जिले को प्रदेश में शीर्ष स्थान पर लाना है.

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!