किर्गिस्तान में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचे (RATS) की बैठक में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कड़ी नीति को दोहराया है. भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने के लिए सभी सदस्य देशों से सहयोग मांगा है.
दोहरे मापदंड अस्वीकार्य
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टी.वी. रविचंद्रन के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस बैठक में स्पष्ट किया कि आतंकवाद को लेकर “दोहरे मापदंड” नहीं अपनाए जा सकते. उन्होंने जोर देकर कहा कि पहलगाम जैसे जघन्य अपराधों के प्रायोजकों, फाइनेंसरों और आयोजकों को जवाबदेह ठहराना ही होगा.
SCO ने भी की हमले की निंदा
गौरतलब है कि हाल ही में चीन में हुए एससीओ शिखर सम्मेलन में भी तियानजिन घोषणापत्र में पहलगाम हमले की निंदा की गई थी. उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाने का संदेश दिया था, जिसे सभी सदस्य देशों ने स्वीकार किया था.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता
पहलगाम हमले के बाद, भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और PoK में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. इस सफल ऑपरेशन ने भारत की मजबूत जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता को प्रदर्शित किया था.
