आजमगढ़ में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण: स्कूलों में मिली खामियां और व्यवस्था सुधार के निर्देश

Share

डीएम के औचक निरीक्षण में स्कूलों की पोल खुली

आजमगढ़, 26 अगस्त – जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने आज दो सरकारी स्कूलों का अचानक दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई से जुड़ी कई खामियां पाईं, जिन पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय, मूसेपुर

जिलाधिकारी ने सबसे पहले जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा 6, 8, 11 और 12 के छात्रों से बातचीत कर पढ़ाई की जानकारी ली।

  • शिक्षकों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई: छात्रों ने बताया कि कुछ शिक्षक अक्सर क्लास में नहीं आते और पढ़ाते भी नहीं हैं। जिलाधिकारी ने शिक्षकों की हाजिरी रजिस्टर की जाँच की, जिसमें तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले। एक शिक्षक बिना किसी आवेदन के अनुपस्थित था, जिस पर जिलाधिकारी ने उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। इसके अलावा, उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को उन शिक्षकों की संविदा समाप्त करने के लिए शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया, जिनके विषयों में छात्र फेल हुए हैं।
  • खाने की गुणवत्ता पर नाराजगी: छात्रों ने खाने की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की। जब जिलाधिकारी ने रसोई का निरीक्षण किया, तो चावल की गुणवत्ता अच्छी नहीं पाई गई। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और चावल की आपूर्ति करने वाली फर्म को नोटिस जारी करते हुए 5% की कटौती करने का निर्देश दिया।
  • साफ-सफाई की कमी: छात्रावास में नाली का पानी जमा होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने नाली की मरम्मत और जिला समाज कल्याण अधिकारी को हर हफ्ते निरीक्षण करने का आदेश दिया।
  • सड़क की बदहाली पर चेतावनी: स्कूल के बाहर सड़क पर जल जमाव और गड्ढों को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर इसे ठीक कराया जाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अटल आवासीय विद्यालय, गंभीरवन

इसके बाद, जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया।

  • उत्कृष्ट भोजन व्यवस्था: यहाँ जिलाधिकारी ने मेस (भोजनालय) में बन रहे खाने की गुणवत्ता की जांच की और दाल, चावल, सब्जी और आटे को अच्छी गुणवत्ता का पाया। उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त किया।
  • जल निकासी और शिक्षकों की कमी: परिसर में बारिश के कारण जल जमाव की समस्या सामने आई, जिस पर जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी जानकारी ली कि स्कूल में जीवविज्ञान और गणित के शिक्षकों की कमी है, जिसके लिए उन्होंने शासन से बात करने का भरोसा दिया।

इस निरीक्षण के दौरान, समाज कल्याण अधिकारी श्री राजेश चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव पाठक और सहायक श्रमायुक्त सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!