आजमगढ़: एडीए की बोर्ड बैठक में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर हुई सख्ती, जल्द होगा निरीक्षण

Share

अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर! मंडलायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

आजमगढ़: मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में हुई आजमगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की 23वीं बोर्ड बैठक में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कड़े कदम उठाने का फैसला लिया गया है। आयुक्त ने अधिकारियों को बिना नक्शा पास किए हो रहे निर्माणों को तुरंत रोकने और पूर्व में जारी सभी नोटिसों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

प्रमुख निर्देश और निर्णय:

  • अवैध निर्माण पर कार्रवाई: मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना नक्शा पास कराए हो रहे सभी अवैध निर्माणों को तुरंत रोका जाए और सभी नोटिसों पर समान रूप से कार्रवाई की जाए।
  • नदी किनारे अतिक्रमण: सदस्यों की शिकायत पर मंडलायुक्त ने नदी किनारे हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए सहायक और अवर अभियंताओं को लगातार निरीक्षण करने का आदेश दिया।
  • सड़कों से अतिक्रमण हटाना: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मुख्य सड़कों पर अस्पतालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि यातायात सुचारु हो सके।
  • निरीक्षण की चेतावनी: मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने जल्द ही प्राधिकरण क्षेत्र का दौरा करने की घोषणा की और अधिकारियों को चेतावनी दी कि निरीक्षण के दौरान कहीं भी कोई अवैध निर्माण या अतिक्रमण नहीं मिलना चाहिए।
  • बजट को मंजूरी: बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹770.50 लाख की प्रस्तावित आय और ₹655.50 लाख के प्रस्तावित व्यय वाले बजट को उपयुक्त मानते हुए स्वीकृति दे दी गई।
  • नई उपविधि का प्रस्ताव: नई लागू हुई विकास उपविधि के आलोक में अन्य प्रस्तावों की समीक्षा करने और अन्य प्राधिकरणों से संपर्क कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल विश्वकर्मा, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव सहित कई प्रमुख अधिकारी और बोर्ड सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!